सरकार के साढ़े 4 साल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :19 सितंबर यानी रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव-2022 के नजदीक आते ही भाजपा सरकार इसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी में लगी है। सरकार की मंशा है कि चुनाव से पहले इन साढ़े चार साल में किए गए काम की जानकारी प्रदेश के हर नागरिक को हो। इसलिए, भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां बताने के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के 27 जिलों में दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है।

इसी कड़ी में रविवार को लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। इस मौके पर योगी सरकार की साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज की एक बुकलेट भी जारी की जाएगी। उधर, मोदी सरकार के 4 केंद्रीय राज्य मंत्री, यूपी सरकार के 3 राज्य मंत्री और राज्य सभा सांसद अपने-अपने प्रभार वाले जिलों भाजपा सरकार का गुणगान करेंगे।