उत्तर प्रदेशराज्य
अब पशुपालकों का भी बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
लखनऊ खेती करने वाले किसानों की भांति अब पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी। सोमवार को लखनऊ समेत सूबे के सभी 827 ब्लॉकों में इसकी शुरुआत होगी। क्रेडिट कार्ड बनने से सूबे के नौ लाख पशुपालकों के साथ ही देश के 1,37,71,700 पशुपालकों को सीधे लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के नोडल अधिकारी व उप निदेशक पशुपालन डा. वीके सिंह ने बतायाकि इस नई योजना से पशुपालकों को लाभ होगा।

पहले चरण में 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लखनऊ समेत सूबे के सभी जिलों नौ लाख पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य है। केंंद्र सरकार की इस पहल से खेती करने वाले किसानों की भांति पशुपालकों को भी कम ब्याज पर ऋण मिल सकेगा
- लखनऊ में कुल किसान 2.25 लाख
- एक हेक्टेयर तक की खेती वाले सीमांत किसान 1.83 लाख
- एक से दो हेक्टेयर खेती वाले लघु किसान 30,086
- दो हेक्टेयर से ऊपर की खेती वाले किसान 12,000
- क्रेडिट कार्ड धारक किसान 1.95 लाख
- कार्ड का प्रयोग करने वाले किसान 80 हजार
- किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान 2.16 लाख