अखिलेश यादव के इत्र पर उप मुख्यमंत्री का निशाना
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:आगरा में दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इत्र जारी करने से नफरत, घोटाले और भ्रष्टाचार की दुर्गंध नहीं जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार सुबह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के चल रहे विकासकार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए।
नंबर एक के लिए पार्टियों में खींचतान
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। एक नंबर के लिए राजनीतिक पार्टियों में आपसी खींचतान मची है। आगरा में बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि मेट्रो के काम में धूल न उड़े इसके लिए अधिकारी जनप्रतिनिधि और मेट्रो प्रशासन आपसी सामंजस्य कर रणनीति बनाएंगे। इसके निर्देश दिए गए हैं। गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए अभियान में और तेजी लाई जाएगी।