उत्तर प्रदेशराज्य

सुप्रीम कोर्ट UP सरकार के एक्शन से संतुष्ट नहीं

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई? यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि आशीष कल 11 बजे तक पेश हो जाएगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में यूपी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है। डीजीपी को निर्देश दिया है कि जब तक कोई अन्य एजेंसी इसे संभालती है, तब तक मामले के सबूत सुरक्षित रहें।

                        लखीमपुर में मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई

वकील हरीश सा ल्वे ने कहा कि किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, कोर्ट में यूपी सरकार ने यह भी बताया कि घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले थे। अभियुक्त आशीष मिश्रा को नोटिस भेजा गया है वो आज आने वाला था। लेकिन उसने कल सुबह तक का टाइम मांगा है। हमने उसे कल शनिवार सुबह 11 बजे तक की मोहलत दी है।

Related Articles

Back to top button