उत्तर प्रदेशराज्य

हवाई सेवाओं पर अब कोहरे की मार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:कोरेाना संक्रमण की वजह से हवाई सेवाएं ठप हो चुकी थी। पिछले दिनों जैसे-तैसे हवाई सेवाएं पटरी पर आईं लेकिन अब कोहरे की वजह से ये फिर से प्रभावित होने लगी हैं। आगरा से चार शहरों के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवाएं दो शहरों के लिए ठप हो चुकी है। अहमदाबाद के बाद अब लखनऊ फ्लाइट भी स्थगित कर दी गई।

खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए अंसारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ फ्लाइट एक से 26 दिसंबर तक स्थगित रहेगी। 

खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए अंसारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ फ्लाइट एक से 26 दिसंबर तक स्थगित रहेगी। 27 दिसंबर से यह सुबह 11 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी। एक घंटे के सफर के बाद दोपहर 12 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएगी। आधा घंटे के बाद यानि दोपहर 12.30 बजे यह लखनऊ के लिए जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते एक नवंबर से यह फ्लाइट सुबह 8.25 बजे लखनऊ से खेरिया हवाई अड्डे पर आ रही थी और सुबह 8.45 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो रही थी। मगर, कोहरे की वजह से ये आए दिन देरी से संचालित हो रही थी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसको देखते हुए इस फ्लाइट को स्थगित किया गया है। लखनऊ फ्लाइट पूर्व की तरह से सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार) उपलब्ध रहेगी। भोपाल और बेंगलुरु फ्लाइट अपने पूर्व निधारित समय पर ही संचालित हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button