उत्तर प्रदेशराज्य
वायरल फीवर को लेकर मायावती का सरकार को तंज
स्वतंत्रेश,लखनऊ :डेंगू के साथ वायरस फीवर ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बेहद चिंतित हैं।
प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार से हुई मौतों पर मायावती ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इसको लेकर गुरुवार को ट्वीट किया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस ओर अधिक ध्यान देने का आग्रह भी किया है। बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फिरोजाबाद और अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की है। मायावती ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि सरकार इस पर जरूर ध्यान दे।