चार्ज लेते ही एक्शन में पुलिस कमिश्नर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रायबरेली रोड पर एल्डिको चौकी से चंद कदम दूरी पर चल रहे अवैध आटो स्टैंड संचालक ने साथियों के साथ मिलकर रविवार देर रात आटो चालक की हत्या कर दी थी। हत्या मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने पीजीआइ इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया।

चौकी के पास अवैध आटो स्टैंड चलने के मामले में पुलिस कर्मियों की मिली भगत की आशंका है। प्राथमिक जांच में इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई है।सुभाष चंद्र पाल रविवार देर रात आटो लेकर वृंदावन सेक्टर पांच डूडा कालोनी घर जा रहे थे। इस बीच एल्डिको चौकी के पास उतरेटिया बाजार में अवैध आटो स्टैंड संचालक चंदन मिश्रा और उसके साथी कार व बाइक से पहुंचे थे। चंदन ने साथियों संग सुभाष को घेर लिया था। विरोध पर चंदन ने गाली-गलौज करते हुए उसे आटो से खींचकर सड़क पर गिरा दिया।इस बीच उसके साथियों ने डंडे से ताबड़तोड़ भाई पर वार किया। चंदन ने एक बड़ा पत्थर उठाया और उसने भाई के सिर पर लगातार कई वार किया था जिससे सुभाष की मौत हो गई थी। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। अवैध स्टैंड संचालन मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।