पेट्रोल पहुंचा सौ के पार रसोई गैस भी महंगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पेट्रोल ओर डीजल के साथ ही टमाटर व प्याज की भी कीमत बढ़ गई है। राजधानी में जहां पहली बार पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार कर गई, वहीं रसोई पर भी तेल कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये पर पहुंची। पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंची हैं।
पेट्रोल की नई कीमतों का भार उपभोक्ताओं पर पड़ते ही तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों को भी बढ़ाने की घोषणा कर दी। 14.2 किग्रा सिलिंडर की कीमत 15 रुपये और बढ़ गई। 922.50 रुपये की जगह अब सिलिंडर 937.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, व्यवसायिक सिलिंडर की कीमतों में ढाई रुपये की राहत दी गई। 19 किग्रा सिलिंडर अब 1826.50 रुपये में मिलेगा। पांच किलोग्राम वाला छोटू सिलिंडर पर भी करीब साढ़े पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटू सिलिंडर अब 339.00 के बजाय 344.50 रुपये का होगा।