उत्तर प्रदेशराज्य
सड़क हादसे कम करने की कवायद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश भर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे जानलेवा डग्गामार वाहनों और ओवरलोडिंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ऐसे वाहनों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। दरअसल, 28 जुलाई को बाराबंकी सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चल रहे हैं। इन गाड़ियों का फिटनेश नहीं होता और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाते हैं जिसकी वजह से जानलेवा हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वाहनों का फिटनेस, इंश्योरेंस, परमिट चेक करने का अभियान चलाया जाए। जो वाहन मानक पर खरे न हो उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाए।