उत्तर प्रदेशराज्य

1200 खंभे बनाने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी कल रिपोर्ट देगी ]

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के 1200 खंभों का निर्माण शुरू करने को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट्स की कमेटी 15 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक वी एस राजू की अध्यक्षता में यह कमेटी पिछले हफ्ते बनाई गई थी, जिसे रविवार को नोटिफाई किया गया। इस कमेटी में देश के 8 टॉप इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट शामिल हैं। कमेटी मंदिर की नींव से जुड़े कामों पर नजर रखेगी।

फोटो अयोध्या में कारसेवकपुरम की है। यहां मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थर रखे गए हैं।

रिटेनिंग वॉल का निमार्ण इसी महीने शुरू हो सकता है
श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्‍य डॉक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि कमेटी बनाने का फैसला मंदिर निर्माण समिति का है। फिलहाल, मंदिर के पश्चिम व दक्षिण के तरफ गड्ढे की पटाई के साथ रिटेनिंग वॉल का निर्माण शुरू करने की तैयारी चल रही है। यह काम इसी महीने के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है।

एक्सपर्ट कमेटी में ये लोग शामिल-

नाम पद, संस्थान कमेटी में पद
प्रोफेसर वीएस राजू पूर्व निदेशक, IIT दिल्ली अध्यक्ष
प्रोफेसर एन गोपालाकृष्णन निदेशक, CBRI रुड़की कन्वेयर
प्रोफेसर एस आर गांधी निदेशक, NIT सूरत सदस्य
प्रोफेसर टी जी सीताराम निदेशक, IIT गुवाहाटी सदस्य
प्रोफेसर बी भट्टाचार्य प्रोफेसर (एमेरिटस), IIT दिल्ली सदस्य
एपी मुल सलाहकार, TCE सदस्य
प्रदीप्‍ता बनर्जी प्रोफेसर, IIT मुंबई सदस्य
मनु संथानम प्रोफेसर, IIT मद्रास सदस्य

 

 पैसे जुटाने के लिए मकर संक्रांति से अभियान
मंदिर के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब पैसे जुटाने का अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत मकर संक्रांति से होगी। ट्रस्ट के लोग राम मंदिर के मॉडल की फोटो और मंदिर आंदोलन के इतिहास की बुकलेट के साथ गांव-गांव जाएंगे।

नई पीढ़ी को मंदिर का इतिहास बताएंगे’
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘हमारा मकसद है कि पैसे जुटाने के साथ नई पीढ़ी को मंदिर का इतिहास भी बताया जाए।

 

Related Articles

Back to top button