उत्तर प्रदेशराज्य

नए सिरे से बन रही रणनीति

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । रामजन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक के सुरक्षा प्रबंधों में और अधिक विस्तार करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। यह जानकारी एडीजी जोन एसएन साबत ने दी। वह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं। एडीजी ने कहा कि राममंदिर सहित संपूर्ण नगरी की सुरक्षा व निगरानी की आधुनिक व्यवस्था ड्राफ्ट में शामिल है। संवेदनशील मुद्दा होने की वजह से साबत ने सुरक्षा रणनीति पर बहुत कुछ तो नहीं बताया, लेकिन इतना अवश्य संकेत दिया कि रामलला की सुरक्षा पहले से और सख्त तथा अचूक होगी।

 

           एडीजी ने कहा कि राममंदिर सहित संपूर्ण नगरी की सुरक्षा व निगरानी की आधुनिक व्यवस्था ड्राफ्ट में शामिल है। 

एडीजी ने कहाकि वर्तमान में परिसर की सुरक्षा दो भागों में की जा रही है। पहला रामलला विराजमान औरदूसरा मंदिर निर्माण स्थल। ऐसे में सुरक्षा को रिवाइज किया जाना आवश्यक है। परिसर के साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले की सीमा के प्रवेश स्थलों पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो सके। बैठक में भी राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई मंदिर व राम मंदिर निर्माण की जगह दोनों की सुरक्षा को लेकर मंथन हुआ है।

Related Articles

Back to top button