SP -DM को योगी का निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे अफसर हैं, जो अपना सरकारी फोन खुद न उठाकर उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी से उठवाते हैं। ऐसे अफसरों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए सीएम योगी ने शुक्रवार को चेताया है। सीएम योगी ने शुक्रवार को सख्त चेतावनी दी कि DM और SP को हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी। अगले एक हफ्ते में इस व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए खुद सीएम योगी किसी जिले के अफसर को फोन कर सकते हैं।
सीएम ने कहा कि, कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। सीएम योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।
सीएम कार्यालय करेगा निगरानी
जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में जारी मुख्यमंत्री के ताजा आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है, उससे मर्यादित व्यवहार ही किया जाए।