मणिपुर से 36 और छात्रों की हुई प्रदेश वापसी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मणिपुर से उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापस लाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार बुधवार को 36 और छात्रों की वापसी में सफल रही है। ये सभी छात्र अलग-अलग रूट से दिल्ली लाए जा रहे हैं और इनके आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। 62 छात्र मणिपुर से वापस आए थे। इस तरह अब तक उप्र के 98 छात्रों को सरकार वापस ला चुकी है। शेष 38 छात्रों को भी गुरुवार तक वापस लाने की योजना है। ये छात्र मणिपुर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में शिक्षा कर रहे थे और वहां उपजे हालात के कारण उन्होंने उप्र सरकार से उन्हें वहां से निकालने का अनुरोध किया था।
राहत आयुक्त प्रभु एन सिंह ने बताया कि मणिपुर से जो छात्र दिल्ली पहुंच चुके हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से वोल्वो बसों और कारों से सुरक्षित उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उप्र के 136 छात्रों ने उन्हें मणिपुर से निकालने का अनुरोध किया था। ज्यादातर छात्रों को मणिपुर से निकाल लिया गया है। अब 38 छात्रों को वहां से निकालना बाकी है। गुरुवार तक इन छात्रों को वापल ले आया जाएगा।