उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के एक्टिव केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना बेकाबू हो रहा है। 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच रिकवर हुए मरीजों की संख्या 12 रही। इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर 236 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में 11 पॉजिटिव केस मिले। गाजियाबाद में कोरोना के 7, लखनऊ में 4 व वाराणसी, प्रयागराज व मेरठ में 2 – 2 केस मिले हैं। इस बीच कोरोना संक्रमित पाएं गए पूर्व सीएम के परिवार के सदस्यों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए गुरुवार को भेजे गए। संपर्क में आए अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है।

यूपी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे।

बुधवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक दिन पूर्व उनकी बेटी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। इस बीच अखिलेश यादव ने भी सैफई मेडिकल कॉलेज में कोविड सैंपल की जांच कराई पर राहत की बात रही कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि बाद में उन्होंने ऐहतियात के तौर पर खुद को 3 दिन के लिए आइसोलेट करने कर लिया। गुरुवार को डिंपल यादव के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए घर वालों के संपर्क में रहने वाले करीब 98 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भी भेजे गए।

Related Articles

Back to top button