उत्तर प्रदेशलखनऊ
स्टंट करना पड़ा भारी,बाइकर्स पर मुकदमा दर्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में एडवेंचर के शौकीन बाइकर्स पर उनका शौक भारी पड़ गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बाइक सीज कर ली गई है। ये बाइकर्स रविवार को गोमती नगर स्थित एसीपी कार्यालय के पास बाइक से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान वे खुद के साथ अन्य वाहन सवारों के लिए भी खतरा बने हुए थे लेकिन इन सबसे बेपरवाह वो बिना हेलमेट कार्यालय के बाहर ऊधम काटे हुए थे।
गोमती नगर अंबेडकर चौकी इंचार्ज उमेश सिंह ने लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, बाइक सीज करने के साथ ही चालान भी कर दिया है।
बता दें कि स्टंटबाजों के कारण गोमती नगर में लोगों को अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बाइकों की चपेट में आकर राहगीरों की मौत भी हो चुकी है लेकिन स्टंटबाज हैं कि मानते ही नहीं। वो अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते रहते हैं।