उत्तर प्रदेशराज्य

मृत शिक्षकों के आश्रितों को भी मिल सकेगी ग्रेच्युटी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के मृत शिक्षकों के आश्रितों को ग्रेच्युटी देने की तैयारी है। ये भुगतान उन शिक्षकों के आश्रितों को दिया जाना है, जिन्होंने अधिवर्षता आयु का विकल्प नहीं दिया और उनकी मौत हो गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की अधिवर्षता आयु तय करने में जुटा है।

        प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के मृत शिक्षकों के आश्रितों को ग्रेच्युटी देने की तैयारी है।

एडेड माध्यमिक कालेजों में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिनकी अधिवर्षता आयु पूरा करने से एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई है और उन्होंने सेवाकाल का विकल्प नहीं चुना है या फिर ऐसे शिक्षक जिन्होंने 62 वर्ष का विकल्प चुना था लेकिन, उसके एक साल पहले ही मौत हो गई है। शिक्षक हित में उनके आश्रितों को ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाना है। मंडलीय अफसरों से यह भी पूछा गया है कि उनके यहां पर दोनों तरह के कितने प्रकरण हैं उनकी अलग-अलग सूचना भेजी जाए। असल में कोरोना की दूसरी लहर में शिक्षक भी हताहत हुए थे। शिक्षक संगठन उनके पाल्यों को भुगतान दिलाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर इसका प्रस्ताव तैयार किया गया। अब उस पर अमल करने की प्रक्रिया चल रही है।  देर से ही सही लेकिन यूपी की योगी सरकार की ये शानदार पहल मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button