उत्तर प्रदेशराज्य

घटिया निर्माण पर अब ठेकेदारों की खैर नहीं

 स्वतंत्रदेश , लखनऊनगर निगम के जोन छह ने मिर्जापुर और आम्रपाली विहार में फुटपाथ और नाली के निर्माण में खेल पकड़ा। निर्माण सामग्री दोयम दर्ज की और कम गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।जोनल अभियंता ने ठेकेदारों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वार्ड 19 कल्याणपुर के मिर्जापुर में सौ मीटर दूरी तक साढे नौ लाख रुपये से मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज द्वारा नाली व फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में मसालने में कम सीमेंट का प्रयोग मिला।

ठेकेदार पर लगाया गया 30 हजार का जुर्माना

ठेकेदार पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसी कड़ी में वार्ड 17 के आम्रपाली विहार में मेसर्स मां बाला देवी कंस्ट्रक्शन द्वारा टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। यहां पर गिट्टी कम मिली। गुणवत्ता खराब होने पर जोनल अभियंता ने ठेकेदार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यहां पर कुल 7.17 लाख रुपये का कार्य कराया जा रहा है।नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के आदेश पर शहर में हो रहे विकास कार्यों की जांच कराई जा रही है। अब तक तीन दर्जन विकास कार्यों में गड़बड़ी मिली है। ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही अनुबंध के बाद भी काम न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है।मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि शहर में चल रहे सभी कामों की जांच के बाद ही भुगतान किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर घटिया काम उखड़वाकर फिर से बनवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button