उत्तर प्रदेशलखनऊ

कुम्हरावां इंटर कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अनलॉक पांच में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को संचालित करने के शासन के आदेश का विपरीत प्रभाव सामने आने लगा है। सुरक्षा के संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों में भय बना हुआ है। बुधवार को राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के कुम्हरावां इंटर कॉलेज की इंटर की दो छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। अभिभावकों को जानकारी होने पर सभी में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी सूचना में कहा गया है कि दो पालियों में संचालित स्कूल के स्टाप और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग टीम ने परीक्षण किया था।

प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी सूचना में कहा गया है कि दो पालियों में संचालित स्कूल के स्टाप और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग टीम ने परीक्षण किया था। परीक्षण मेें दो छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थीं। जानकारी के बाद 24 घंटे के लिए विद्यालय बंद कर दिया है। छात्राओं से संपर्क में आने वाले वि्द्यार्थियों और शिक्षकों को जरूरी जानकारियां दे दी गईं हैं। छात्राओं के अंदर इसे लेकर भय व्याप्त हो गया है जिसकी वजह से सभी विद्यालय न आने की तैयारी में हैं।

अभिभावक भी बच्चो को स्कूल न भेजन की बात कह रहे हैं। हालांकि पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है। सुरक्षा के संसाधनों के साथ मास्क लगाकर आना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर आलमबाग गुरुद्वारे के अंदर चल रहे दशमेश स्कूल के प्रबंधक निर्मल सिंह ने बतायाकि अभिभावक स्कूल खाेलने का दबाव बनाने लगे हैं।सुरक्षा संसाधनों के साथ स्कूल भेजने के अभिभावकों के दबाव के बावजूद स्कूल नहीं खोला जाएगा जब तक की सरकार कोई आदेश नहीं करती हैं। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।

Related Articles

Back to top button