सतर्कता और जागरुकता से होगी नारी की सुरक्षा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सर्तकता, संयम और शालीनता ये महिलाओं का गहना होता है। इसे धारण करके हम कोई भी जंग जीत सकते हैं। वर्तमान समय में सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर ऐसे कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से उनके अंदर सुरक्षा की भावना का समावेश जरूर हाेगा। विपरीत परिस्थितियों में समाज को दिशा देने में भी इनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। मिशन शक्ति के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विवि में गुरुवार को आयोजित वेबिनार में अंबेडकर विवि के कुलपति प्रो.संजय सिंह विचार रख रहे थे। उन्होंने विवि में निगरनी कमेटी के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के सुरक्षा को लेकर बनाई गई कमेटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लखनऊ की महिलाओं की आधारभूत सुविधाओं की समिति, उन्नत भारत टीम और एनसीसी टीम की ओर से आयोजित और प्रो.शिल्पी वर्मा के संचालन में लाइटिंग द लोड: फिजियोलॉजिकल रेसिलिएंस एंड इमोशन वेलबींग ऑफ वीमेन विषयक वेबिनार में विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं विवि की हेल्थ प्रभारी प्रो. शुभिनी सर्राफ ने विवि की सुरक्षा के साथ ही छात्राओं की निर्भयता में विवि की सराहना की। महिला सुरक्षा के साथ ही उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।वेबिनार ने नेहा आनंद, प्रो. नवीन अरोरा एवं लेफ्टिनेंट डा.राजश्री ने वेबिनार के विषय को विस्तार से रेखांकित किया। वेबिनार में डा.यूवी किरन व डा.मनोज डडवाल समेत कई शिक्षक शामिल हुए। प्रवक्ता डा.रचना गंगवारने बताया कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के दूसरे चरण की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं बाल एवं महिला अधिकार” विषय पर 20 नवंबर को महिला अधिकार पर ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
महिला अधिकारों पर कविता लेख आमंत्रित
महिला अधिकार को लेकर आप कुछ लिखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अंबेडकर विवि स्वचरित कविता लेखन का आयोजन कर रहा है।