उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या और वाराणसी में होगा आरएएफ का सुरक्षा घेरा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। खासकर रामनगरी अयोध्या और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या के अलावा वाराणसी, मेरठ व लखनऊ में आरएएफ के साथ एटीएस भी मुस्तैद रहेगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

अयोध्या में दीपोत्सव के दृष्टगित कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अयोध्या में दो कंपनी आरएएफ के अलावा यातायात पुलिस व एसडीआरएफ की कंपनी भेजी जा रही है। अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से आठ एएसपी व सीओ भी भेजे जाएंगे। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की कार्ययोजना भी बनी है। यहां जोन स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने धनतेरस के मौके पर बाजारों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के साथ ही लगातार फुट पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजारों में पीएसी को भी मुस्तैद करने और संदिग्धों की लगातार चेकिंग करने को भी कहा है। आइजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि दीपावली की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मिला है। इसके अलावा सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी भी लगाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button