उत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर में भी होगी निलंबित आइएएस अफसर अभिषेक प्रकाश की संपत्तियों की जांच

यूपी इंवेस्ट के सीईओ पद से निलंबित चर्चित आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें अब काफी बढ़ती जा रही हैं।सर्तकता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने जिला प्रशासन से लखीमपुर खीरी में उनके जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान उनके या परिवार के सदस्यों द्वारा खरीदी गई संपत्ति व शस्त्र लाइसेंस का ब्योरा तलब किया है। सर्तकता अधिष्ठान अभिषेक प्रकाश पर एक सौर ऊर्जा कंपनी से कमीशन मांगने की जांच तो कर ही रहा हैं, साथ में आय से अधिक संपत्ति का मामला भी खोल दिया है।

लखीमपुर के जिलाधिकारी रहे अभिषेक प्रकाश पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उनकी आय से अधिक संपत्ति की विजिलेंस जांच तेज हो गई है। अभिषेक प्रकाश सितंबर वर्ष 2011 से जुलाई 2012 तक लखीमपुर खीरी जिले के डीएम रहे हैं। इसके अलावा वह लखनऊ, बरेली, अलीगढ़, मेरठ, हमीरपुर, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और वाराणसी में भी तैनात रहे हैं। सर्तकता अधिष्ठान (विजिलेंस) अब कई एजेंसियों के माध्यम से उनकी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा कर रही है।

Related Articles

Back to top button