उत्तर प्रदेशराज्य
पद खाली लेकिन भर्ती नहीं निकालने से दुखी अभ्यर्थी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:22 हजार रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थियों का धरना लगातार 40 वें दिन भी जारी रहा। 21 जून से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में 1 लाख 37 हजार पद खाली थी। 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि दो लगातार भर्तियों में इसको भरा जाए।
उसके बाद पहले पहली भर्ती 68500 लोगों के लिए निकाली गई। इसमें अभ्यर्थी कम पास हुए और करीब 23 पद खाली रह गए। उन पदों को अगली भर्ती में जोड़ना था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और दोबारा 69 पद की भर्ती निकाल दी। मांग की है कि उच्च कोर्ट के आदेश के अनुसार एक लाख 37 पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए। इससे कि प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा।