राज्यसभा 12 तो लोकसभा 12.30 तक स्थगित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : पिछले दो दिनों से, संसद के दोनों सदन विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच कार्य करने में विफल रहे हैं, जिन्होंने ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर बहस की मांग की है।
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा 12 बजे स्थगित कर दी गई और लोकसभा को 12.30 तक स्थगित कर दिया गया।
-राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हमारे दो नेताओं ने किसानों के विरोध और तीन काले कानूनों (राज्यसभा में) पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। हम आज सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे।
-कांग्रेस और TMC ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देते हुए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है।
-द्रमुक, माकपा, शिवसेना और बसपा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
बीएसपी सांसद अशोक सिद्धार्थ ने राज्यसभा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नोटिस दिया।
-कांग्रेस, राजद और द्रमुक ने राज्यसभा में देशभर में किसानों के तीन कृषि कानूनों के विरोध के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्ची के लिए नोटिस दिया।
लोकसभा
विचार और पारित होने के लिए बिल
-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2021
संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021
-2021-22 के लिए एम / ओ रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान
-2021-22 के लिए एम / ओ शिक्षा की अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान
राज्यसभा
विचार और पारित होने के लिए बिल
-मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2021
-राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2019
एम / ओ रेलवे के कामकाज की चर्चा
-एम / ओ जल शक्ति के कामकाज की चर्चा