उत्तर प्रदेशराज्य

आयकर की छापेमारी जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आयकर विभाग की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। मंगलवार को बागपत, आगरा और नोएडा में छापे डाले गए थे। समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी कहे वाले लोगों के यहां यह छापेमार कार्रवाई की गई। बागपत के गांव महरमपुर में बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू के फार्म हाउस पर दूसरे दिन बुधवार को भी आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुटी रही। नोएडा में रहने वाले एसीई कंपनी के चेयरमैन अजय चौधरी का पैतृक गांव महरमपुर है। यहां अजय का 40 बीघे का आलीशान फार्म हाउस है। बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे कुछ ग्रामीणों ने आयकर विभाग के दो सदस्यों का विरोध किया था। इसे देखते हुए रात में पीएसी बुला ली गई थी। हालांकि देर रात पीएसी वापस चली गई थी।

नोएडा में ऐस ग्रुप और रुद्रा बिल्डर की तमाम बोगस कंपनियों की जानकारी सामने आई।

आगरा शहर के चार जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच शाखा की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। टीम ने तीन ठिकानों की जांच पूरी कर ली, लेकिन 12 ठिकानों से अधिकारी साक्ष्य तलाशने में जुटे रहे। उन्हें एक ही पते पर चल रही कई कंपनियों के कागजात, लीज डीड, रेंटल इनकम समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ज्यादातर कंपनियां जूता कारोबार से जुड़ी हैं। कुछ कंपनियों में उनकी साझेदारी है, जबकि कुछ कंपनियों में बाहरी लोगों द्वारा निवेश की जानकारी भी मिल रही है। फिलहाल अधिकारी बरामद कागजातों की गहराई से छानबीन कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button