एक रंग में नजर आएगा हजरतगंज,फिर से एक लुक
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ के प्रमुख बाजार हजरतगंज की इमारतें और दुकानों के बोर्ड करीब 15 साल पहले की तरह ही एक ही लुक और रंग में किए जाएंगे। करीब 20 दिन पहले एलडीए ने हजतरगंज में दुकानों के बाहर लगे अलग-अलग आकार के बोर्डों को हटाने का काम भी किया था। उस समय इसको लेकर हल्का विरोध भी हुआ था। बुधवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने व्यापारियों के साथ एलडीए में बैठक की। जिसमें व्यापारियों ने भी सुंदरीकरण योजना को लेकर सहमति देने के साथ अपनी समस्याएं भी बताईं।हजरतगंज बाजार के 200 साल पूरे होने पर करीब 15 साल पहले सुंदरीकरण पर काम कराया गया था। उस समय सभी इमारतों को एक रंग में किया गया था। दुकानों के बोर्ड भी एक जैसे ही किए गए थे। बाद में दुकानदारों ने अपने हिसाब से रंग और बोर्ड बदलवा लिए। अब फिर एक बार हजरतगंज को वही लुक देने की तैयारी है। बुधवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में बाजार के सुंदरीकरण के लिए एलडीए कौन से काम कराएगा, इसकी जानकारी प्रेजेंटेशन के जरिए दी गई।मंडलायुक्त ने बताया कि वर्तमान में इमारतों का जो रंग है, उसमें मामूली बदलाव किया गया है। सुंदरीकरण को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उनके लागू होने से हजरतगंज का हेरिटेज लुक उभर कर आएगा। ये पर्यटकों को आकर्षित करेगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुछ प्रतिष्ठानों में एक से अधिक और अलग-अलग रंग व आकार के साइनेज बोर्ड लगे हैं। इससे बाजार की सुंदरता खराब हो रही है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वह अपने स्तर साइनेज बोर्ड को व्यवस्थित करने का कार्य करें। बेतरतीब ढंग से लगी होर्डिंग्स को हटवाने में प्राधिकरण का सहयोग करें। व्यापारियों ने सहमति जताते हुए अपने स्तर से कार्य कराने की हामी भरी।
एलडीए हजरतगंज में कराएगा ये काम
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज में सुंदरीकरण के तहत रेलिंग, बेंच व बोलार्ड आदि की नये सिरे से पेंटिंग कराई जाएगी। आकर्षक डस्टबिन लगवाए जाएंगे। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मेट्रो के निर्माण के समय सीवेज व ड्रेनेज के कुछ काम रह गए थे। इसके अलावा तारों को अंडरग्राउंड करने व साफ-सफाई की समस्या है, जिसे जनहित में ठीक कराने की जरूरत है। मंडलायुक्त ने जलकल व लेसा के अधिकारियों को समस्या दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि इसी महीने से रामकी कंपनी द्वारा नयी मशीनरी व स्टाफ के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी।