उत्तर प्रदेशराज्य

तेंदुए नजरों से हुए ओझल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखनऊ के सीमावर्ती इलाकों में मौजूद दो तेंदुए अब बारिश का फायदा उठा रहे हैं। बारिश में उनके पगमार्क पता नहीं चल रहे हैं तो दिन में वह ऊंची हो गईं झाडिय़ों में छिपकर नजरों से ओझल हैं। जिन इलाकों में उन्हें देखा गया था, वहां लोगों को सतर्क रहने, रात में अकेले न निकलने, मवेशी को सुरक्षित रखने और भीड़ में चलने की सलाह वन विभाग की तरफ से दी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुआ क्षेत्र बदल लेता है और वह छत से छत पाकर आगे निकल जाता है।

                 लखनऊ के सीमावर्ती इलाकों में मौजूद दो तेंदुए अब बारिश का फायदा उठा रहे हैं।

डीएफओ अवध डा. आरके सिंह ने बताया कि गोमतीनगर के मस्तेमऊ गांव और बंथरा के आगे कटी की बगिया में दिखा तेंदुआ बारिश के कारण ट्रेस नहीं हो पा रहा है। दलदल होने और पानी का बहाव होने से उसके पगमार्क भी नहीं दिख रहे हैं तो ऊंची झाडिय़ों के कारण वह दूर से भी नजर नहीं आ रहा है। उस पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों की टीम सतर्क है।

बंथरा के पास कटी बगिया में दिखा तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है। सीसी कैमरे में यह तेंदुआ कैद हो गया था और तेंदुआ होने की पुष्टि सीसी कैमरा देखकर की थी।

Related Articles

Back to top button