उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना लखनऊ

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में लखनऊ की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। यहां AQI 447 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की गंभीर स्थिति पर पहुंच गया है। इसी के साथ लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। पहले स्थान पर हरियाणा का फतेहाबाद शहर और दूसरे नंबर यूपी का मुरादाबाद जनपद है। फतेहाबाद में AQI 466 और मुरादाबाद का AQI 457 रिकार्ड हुआ है।

यह फोटो लखनऊ की है। यहां सुबह आसमान में धुंध छाई रही। लोगों को उनकी आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

सेतु निगम निर्माण एजेंसी पर 10 लाख का जुर्माना

वायु प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिंग रोड़ टेड़ी पुलिया चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण करने वाली सेतु निगम की एजेंसी पर 10 लाख का जुर्माना ठोका है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक अन्य निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। लखनऊ में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण करने वाले उद्योगों को बंद करने का फैसला लिया है।

लखनऊ में तालकटोरा की सबसे खराब स्थिति

लखनऊ में तालकटोरा‚ लालबाग और अलीगंज की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है। शुक्रवार को AQI 479 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ तालकटोरा क्षेत्र राजधानी का सबसे प्रदूषित रहा। दूसरे नम्बर पर 465 AQI के साथ लालबाग/हजरतगंज का इलाका रहा।

सर्दियों में हर साल बढ़ता है वायु प्रदूषण

हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना करने वाली राजधानी में ये साल भी कुछ अलग नहीं रहा है। प्रत्येक वर्ष जैसे ही तापमान कम होने लगता है और हवा की गति मंद होती है। इससे सड़कों से निकले धूलकण व अन्य प्रकार के पार्टिकल वातावरण में एक परत बना लेते हैं।

Related Articles

Back to top button