उत्तर प्रदेशराज्य
कानपुर में जीका के 13 और मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जीका वायरस ने कानपुर में दहशत फैला रखी है। 13 नवंबर को 13 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कानपुर में जीका के 121 मरीज मिल चुके हैं। आज आई रिपार्ट में 4 लोग एयरफोर्स कर्मी हैं। शहर में जीका का पहला केस 23 अक्टूबर को सामने आया था।

100 से ज्यादा टीमें लगी हुई है सोर्स रिडक्शन में
सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने बताया कि 13 और लोगों की रिपोर्ट जीका पॉजिटिव आई है। अब तक 121 लोग जीका पॉजिटिव मिल चुके हें। इनमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं। 90 मरीजों का इलाज चल रहा है। 100 से ज्यादा टीमें सोर्स रिडक्शन में लगी हैं।