राज्य

दाखिले के लिए सात लाख से अधिक आवेदन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए इस बार आनलाइन आवेदन में पांच साल का रिकार्ड टूट गया है। पिछले साल 63,944 की दावेदारी थी। जबकि अंतिम तिथि सात अगस्त को रात 12 बजे तक 73,084 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी 9140 आवेदन (14.3 फीसद) अधिक आए हैं। कुल आवेदन में स्नातक स्तर पर 44,252 आवेदन पत्र और स्नातकोत्तर स्तर पर 19,367 आवेदन पत्र मिले हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए इस बार आनलाइन आवेदन में पांच साल का रिकार्ड टूट गया है।

पिछले सत्र के मुकाबले स्नातक स्तर पर 8.5 फ़ीसदी की वृद्धि दर के साथ 48022 आवेदन पत्र स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आए हैं। जबकि 26 फ़ीसदी अधिक आवेदन स्नातकोत्तर कोर्सों में 24397 आवेदन हुए। डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी 104 फीसद से अधिक ने आवेदन किया है। इसमें एकेडमिक सत्र 2020-2021 के 325 आवेदन के सापेक्ष 665 आवदेन प्राप्त हुए। गौरतलब है कि अभी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन की प्रक्रिया जारीहै।

Related Articles

Back to top button