वित्त निगम बेचेगा अपनी संपत्ति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट ऑफ इंडिया (सिडबी) को बकाया राशि जमा करने के लिए अब उप्र वित्त निगम (यूपीएफसी) अपनी संपत्तियों को बेचेगा। संपत्तियों की बिक्री के लिए यूपीएफसी ने भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी लिमिटेड (मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन) से करार किया है। निगम जो संपत्तियां बताएगा कंपनी उसे नीलाम करेगी।
यूपीएफसी ने सिडबी से 372 करोड़ रुपये ऋण लिया था, लेकिन अदायगी न हो पाने की वजह से मूलधन और ब्याज मिलाकर यह राशि 661 करोड़ रुपये हो गई थी। बार-बार नोटिस के बाद भी जब राशि जमा नहीं हुई तो सिडबी ने तीन साल पहले निगम के सिविल लाइंस स्थित मुख्यालय भवन समेत विभिन्न शहरों में स्थित 50 फ्लैटों को कुर्क कर लिया था।
सिडबी और निगम के बीच हुए समझौते में तय किया गया कि 275 करोड़ रुपये एक मुश्त समाधान योजना के तहत निगम जमा करेगा। प्रबंधन ने दो किस्तें जमा कर दी हैं। करीब 190 करोड़ रुपये अभी जमा होना है, लेकिन इस राशि का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब इसकी अदायगी संपत्तियों को बेचकर करने की तैयारी है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमएसटीसी से एमओयू किया गया है।