प्रधानमंत्री नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकते हैं काशी!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में काशी आ सकते हैं। दशहरा संपन्न होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम छह, सात व आठ नवंबर तय किया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस बाबत कोई प्रोटोकाल नहीं आया है। पिछली बार 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी का शिलान्यास करते हुए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिता की मंच से तारीफ की थी।
साथ ही यह भी कहा था कि काशी में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के बाद अब खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। मेरी काशी की इसमें उत्साह के साथ भागीदारी करेगी।प्रधानमंत्री के इस लगाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे और पूर्ण हो चुकी कई परियोजनाएं जनता जनार्दन के हवाले करेंगे।