उत्तर प्रदेशराज्य

बसपा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी

कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का टिकट दिलाने के नाम पर के एक व्यापारी से 30 लाख रुपये की ठगी हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि उसने रुपये लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पुराना किला स्थित पार्टी के मंडल कार्यालय में दिए थे। रुपये लेने वाले शख्स ने उनको एक रिसीव भी दी थी। अपने साथ हुई ठगी के संबंध में पीड़ित ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की है। उनके निर्देश पर आशियाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को दी तहरीर

कौशांबी के व्यापारी और समाजसेवी फरीद खान के अनुसार 2012 में उन्होंने सिराथू विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले इलाके के एक बसपा नेता ने उनके रिश्तेदार शोएब को फोन किया। नेता ने बताया कि पार्टी कार्यालय से फोन आया है की पार्टी उनको इस बार टिकट देना चाहती है। उसने फरीद खान को एक व्यक्ति का नंबर दिया और कॉल करने के लिए कहा। 21 नवंबर को पीड़ित ने उक्त नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले ने टिकट के एवज में 70 लाख रुपये की मांग की। इस पर पीड़ित ने इतनी बढ़ी रकम देने में असमर्थता जताई। बातचीत में 30 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित का आरोप है कि 24 नवंबर को वह अपने रिश्तेदार के साथ रुपये लेकर लखनऊ पहुंचा। 

Related Articles

Back to top button