BJP को नोटबंदी का सर्वाधिक लाभ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। बसपा से सांसद रहे कैलाश सिंह यादव तथा कांग्रेस से सांसद रहे बाल कुमार पटेल ने अपने समर्थकों के साथ आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का पर बड़ा आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ अपने लाभ के लिए देश में नोटबंदी की। इसका सर्वाधिक लाभ भाजपा को ही मिला और गरीब आदमी की तो कमर ही टूट गई। भाजपा के इस कदम का लाभ बड़े लोगों को मिला और वह लोग देश छोड़कर भाग गए। नोटबंदी के आंकड़े सबके पास हैं।
जिनके पास काला धन था वह देश छोड़कर भाग गए। भाजपा इसके बाद लकीर पीटने में लगी रही। नोट बंदी के कारण ही भारत की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है। आज भारत का अर्थव्यवस्था में जो बुरा हाल है, उसका सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। इस व्यवस्था की वजह से नौजवान सड़कों पर है। 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं उससे देश को सिर्फ नुकसान हुआ है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के दौर में हम तो उस महिला के साथ खड़े हो गए, जो बैंक से अपने पैसे लेने के लिए लाइन में लगी और उसने वहीं पर बेटे को जन्म दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम लोग उस बच्चे खजांची का जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम खजांची का जन्मदिन मना रहे हैं।
मिर्जापुर से पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल तथा सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। प्रतापगढ़ के पट्टी से पूर्व विधायक डकैत ददुआ के भाई राम सिंह पटेल, सीतापुर के हरगांव से विधायक रहे रमेश राही के साथ पूर्व विधायक जस्मीन अंसारी कांग्रेस को छोड़कर सपा में आ गए हैं। इन सभी के साथ धीरेंद्र प्रताप सिंह व अशफाक खान बसपा से, अरविंद सिंह पटेल, जदयू, आशीष मिश्रा, पूर्व चेयरमैन सीतापुर, मोहम्मद अहमद सीतापुर, शत्रोहन प्रसाद वर्मा बलरामपुर तथा राजेश प्रजापति सीतापुर ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।