उत्तर प्रदेशराज्य
गैस लदी पिकप से टकराई तेज रफ्तार कार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। गैस लदी पिकप गाड़ी से एक कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक एक ही परिवार के लखनऊ निवासी बताए जा रहे हैं।
नेशनल हाइवे के कोतवाली रुदौली के कृष्णा ढाबा के पास फैजाबाद की तरफ से कार लखनऊ जा रही थी। अचानक सामने चल रही गैस लदी पिकप ने बाई तरफ पिकप मोड़ दी। उसके मोड़ते ही कार पिकप में जा घुसी। पिकअप से कार का अगला हिस्सा टकरा गया। टक्कर के बाद अचानक कार व पिकप दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हादसे से कार के अंदर का सेफ्टी बैलून भी फट गया। कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत यहां नाजुक बनी थी।जिला अस्पताल पहुंचते ही तीन घायलों ने दम तोड़ दिया।