युवकोंं का विरोध करना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीजीआइ इलाके में रविवार देर रात महिला सशक्तिकरण की जमकर धज्जियां उड़ीं। बीच सड़क शराब पी रहे कार सवारों साइट मांगना आटो चालक को मंहगा पड़ गया। कार सवारों ने उसे दौड़ाकर जमकर पीटा और पत्नी से अभद्रता की। इतना ही नहीं बच्चे को भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची है।

पीजीआइ इलाके में रहने वाले आटो चालक ने बताया कि वह पत्नी और बेटे को लेकर जा रहा था। इस बीच वृंदावन सेक्टर आठ के पास कार सवार तीन युवक सड़क पर शराब पी रहे थे। उनसे साइट मांगी तो गाली-गलौज करने लगे। किनारे से निकलकर किसी तरह आगे बढ़ा तो तीनों कार में बैठे और पीछा करने लगे। कार लहराते पीछा कर छींटाकशी कर रहे थे। सेक्टर छह के पास ओवरटेक कर आटो के आगे कार लगा दी और हमला बोल दिया।तीनों ने पत्नी और बेटे को भी पीटा। पत्नी से अभद्रता की। शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े हमलावर भाग निकले। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामूली रूप से टक्कर लगने पर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।