उत्तर प्रदेशराज्य
संगठन की कमियों को दूर करना प्राथमिकता-भूपेन्द्र सिंह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने अपनी वरीयता भी तय कर ली है। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा के बाद बातचीत में भूपेन्द्र सिंह ने अपनी वरीयता भी बता दी।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम पहले तो संगठन की कमियों को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता तो हमेशा ही चुनाव के मोड में रहते हैं। शीर्ष नेतृत्व में मुझ पर विश्वास किया। हमने देखा है कि पिछले चार चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी जी को अपार सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश में हम इस क्रम को आगे भी जारी रखेंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा 2024 में सारी 80 सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने पर मेरा पार्टी और नेतृत्व का बहुत बहुत आभार है।