उत्तर प्रदेशराज्य
यूपीडा के एक्सप्रेसवे पर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी कार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के एक्सप्रेसवे पर अब कार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगी। अभी तक कार की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे की ही थी। यानी अब आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से कार चल सकेंगी। नौ या उससे अधिक सीटों वाले वाहन अब 80 के बजाय 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

यह निर्णय मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को यूपीडा की निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में लिया गया।