उत्तर प्रदेश

सीजन की घुड़दौड़ का कैलेंडर तैयार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :सर्द मौसम में एशिया के सबसे पुराने रेस कोर्स के ट्रैक पर घुड़दौड़ की गहमागहमी फिलहाल कुछ दिन और महसूस नही होगी। इस सीजन की रेस का कैलेंडर तो लखनऊ रेस कोर्स क्लब ने तय तो कर दिया है। लेकिन आयोजन को हरी झंडी तब ही मिलेगी जबकि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से नए आदेश जारी होंगे। फिलहाल क्लब प्रबंधन दिसंबर मध्य में ही आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लेगा।

प्रबंधन समिति की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) में चार से पांच रेस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

कोरोना के कारण लखनऊ रेस कोर्स क्लब की पिछली सीजन की घुड़दौड़ को बीच मे ही निरस्त करना पड़ा। क्लब की हर साल नवंबर से मार्च तक छह से आठ रेस होती हैं। पिछले सीजन में तीन रेस ही हो सकी थी। फरवरी में आर्मी कमांडर कप के बाद कोई रेस नही हुई। इस सीजन में अब तक कोविड 19 के कारण रेस शुरू नही हो सकी। हालांकि बिना दर्शक के क्रिकेट मैच जैसे आयोजन होने लगे हैं। जिसके बाद लखनऊ रेस कोर्स क्लब की आयोजन समिति ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी।

प्रबंधन समिति की बुधवार देर रात तक वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) में चार से पांच रेस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बिना दर्शक घुड़दौड़ आयोजन संभव न होने की वजह से दिसंबर मध्य तक राज्य और केंद्र सरकार की ओर से नई गाइड लाइन का इंतजार करने का निर्णय लिया गया। सचिव कर्नल (अवकाशप्राप्त) फेड्रिक अप्पदुरै, स्टीवर्ड कमेटी के धनुष वीर सिंह, अमर हबीबुल्लाह सहित सभी सदस्यों ने फिलहाल इस सीजन की रेस के कैलेंडर को अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि दर्शकों के भी आयोजन में शामिल होने की अनुमति के बाद रेस शुरू हो सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button