250 अर्बन PHC सेंटर की सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में नगरीय क्षेत्रों में चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर है।यही कारण है कि प्रदेश में अर्बन PHC की संख्या में इजाफा किया जा रहा है।प्रदेश भर में लगभग 250 अर्बन PHC खोले जाने के प्रस्ताव को 15वें वित्त आयोग से अनुमति के लिए भेजा गया है।विभागीय अफसरों का दावा है कि इनके खुलने से शहरों की घनी आबादी वाले इलाकों में बड़ी राहत मिलेगी और संचारी रोगों पर भी आसानी से लगाम लगाया जा सकेगा।
नगरीय इलाकों के घनी आबादी में खुलेंगे अर्बन PHC सेंटर
प्रदेश में NHM यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नगरीय इलाकों में अर्बन पीएचसी खोलने का काम शुरु किया गया था।राज्य में फिलहाल 590 के करीब अर्बन PHC संचालित हैं।नगरीय इलाको में खुलीं इन अर्बन पीएचसी पर मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है।साथ की इन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव भी कराने की व्यवस्था रहती है।घर के नजदीक खुले इन अस्पतालों से मरीजों को बड़ी राहत मिलती है।डीजी फैमिली हेल्थ डॉ. लिली सिंह के मुताबिक प्रदेश भर में 250 नई अर्बन पीएचसी खोलने की तैयारी है।इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
यूपी में नगरीय क्षेत्रों में चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर है।यही कारण है कि प्रदेश में अर्बन PHC की संख्या में इजाफा किया जा रहा है।प्रदेश भर में लगभग 250 अर्बन PHC खोले जाने के प्रस्ताव को 15वें वित्त आयोग से अनुमति के लिए भेजा गया है।विभागीय अफसरों का दावा है कि इनके खुलने से शहरों की घनी आबादी वाले इलाकों में बड़ी राहत मिलेगी और संचारी रोगों पर भी आसानी से लगाम लगाया जा सकेगा।