सरकार की कार्रवाई पर उठाए सवाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली के जहांगीरपुर हिंसा के मामले बुल्डोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए है। उन्होंने सरकार का घेराव करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर से गरीब लोगों के प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।
बुलडोजर की कार्रवाई में गरीब लोग भी पिस रहे
मायावती ने आगे कहा कि देश में जहां भी दंगे और हिंसा होती है वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाता है।जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूले दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं.।उन्होंने अपनी यह सलाह देते हुए सरकार को इस संबंध में सोचने के लिए कहा।
क्या था जहांगीरपुरी हिंसा का मामला
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंत पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। उपद्रवीयों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।