यूपी में गर्मी ने तोड़ा 50 वर्षों का रिकार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा आदि जिलों में दिन में तेज धूप ने तापमान में बढ़ोतरी की है। वहीं रात के समय ठंडी हवा चलने से मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कानपुर में गर्मी ने पचास सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। कानपुर में पारा 32 डिग्री है वहीं आगरा में पारा 34 डिग्री पहुंच गया है।
कानपुर में गर्मी ने सोमवार को पचास साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। 1972 के बाद पहली बार 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अब लगातार गर्मी बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं। इससे गेहूं की फसल को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।सप्ताह भर से लगातार बढ़ रहे तापमान ने सोमवार को सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। शहर में स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में लगे मौसम विभाग के उपकरणों ने अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया है जो एक दिन पहले के 30 डिग्री से अधिक है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 8.6 डिग्री अधिक रहा।