आगरा में ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की आधी रात को प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की शिनाख्त लोहामंडी के गोकुलपुरा में अहीरपाड़ा स्थित ताल मंगलेश्वर निवासी शक्ति (25 वर्ष) पुत्र ईश्वर दयाल और गुंजन (23) पुत्री बबलू के रूप में हुई है। जीआरपी का कहना है कि दोनों के प्रेम संबंध थे। युवती की शादी होने वाली थी। प्रथम दृष्टया प्रेम संबंधों में ही दोनों ने आत्महत्या की है।परिजनों से जानकारी की जा रही है।
स्वजन ने जीआरपी को बताया कि प्रेमी शक्ति पानी के प्लांट पर काम करता था। वह शुक्रवार की रात को 11 बजे काम से घर आया। इसके बाद बाहर वाले कमरे में सोने चला गया। घर के पास ही गुंजन भी रहती थी।
दोनों आधी रात को किसी समय घर से निकल गए थे। उनके शव राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास आधी रात को करीब तीन बजे रेलवे लाइन पर पड़े मिले। एक ट्रेन चालक की सूचना पर जीआरपी पहुंच गई।