रिलेटिव मार्किंग से हो सकता है मेधावी बच्चों को नुकसान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी करने का रहा है।दोपहर 02 बजे परिणामों की घोषणा होगी।इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के करीब दो लाख से ज्यादा 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन नही हो सका था,यही कारण रहा कि बोर्ड ने पहले के एग्जाम के आधार पर रिलेटिव मार्किंग करने का निर्णय लिया था।12 वी के इवैल्यूएशन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय हुआ और इसी के आधार पर मार्किंग की जाएगी।हालांकि बोर्ड एग्जाम को लेकर इस बार पहले जैसी उत्सुकता नही देखी जा रही है पर स्टूडेंट्स जरुर नर्वस फील कर रहे है।
लखनऊ के अवध कॉलेजिएट के प्रबंधक सरबजीत सिंह कहते है कि CBSE का इवैल्यूएशन कारगर होगा ऐसी हमें भी उम्मीदे है।स्टूडेंट्स बहुत नर्वस फील कर रहे है पर जो कुछ इनपुट्स मिले है उससे यह लगता है कि ट्रांसपेरेंट तरीके से मूल्यांकन का कार्य होगा।हालांकि हिस्टोरिकल ईयर पर बेस यह मार्किंग रहेगी इसलिए हो सकता है कि कुछ मेधावी बच्चों को रिलेटिव मार्किंग से नुकसान हो।