कोरोना ने इम्युनिटी की कमजोर, डेंगू दिखा सकता है जोर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊडेंगू का सीजन अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांवों को चिह्नित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना के बाद लोगों की इम्युनिटी कमजोर हुई है। इसलिए डेंगू ज्यादा असरदार रह सकता है। पिछले वर्ष भी डेंगू बदले हुए स्वरूप में था। सितंबर में गांव बीजना, रतनपुर कलां में काफी मरीज मिले थे। इसके अलावा ठाकुरद्वारा, अगवानपुर, बिलारी, कुंदरकी में बुखार से कई लोगों की मौत हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि 2023 में लोगों को डेंगू से उबरने में लंबा समय लगा।
आम तौर पर पांच से छह दिन में फ्लूड चढ़ने के बाद स्वस्थ हो जाते थे लेकिन पिछले वर्ष डेंगू से ठीक होने में 12 से 15 दिन तक लगे। प्लेटलेट्स काफी कम होने लगे थे। निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी थी। लोगों के भर्ती होने के लिए बेड तक नहीं मिल रहे थे। इस बार ऐसा न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल में दस्तक अभियान चलाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित किया है। कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सीएचसी, पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में बेड की व्यवस्था की गई है।
इन कारणों से फैलता है डेंगू
साफ पानी जमा होने से मच्छरों के पनपने के कारण
डेंगू का मच्छर शाम के समय सक्रिय रहता है
डेंगू पीड़ित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर से दूसरे व्यक्ति में
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
अगस्त-सितंबर में फिर चलेगा दस्तक अभियान
फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव की व्यवस्था
सरकारी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता
दवाओं व फ्लूड की उपलब्धता
निजी पैथलैब की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराना
सर्विलांस टीम डेंगू पीड़ित व्यक्ति को दवा पहुंचाएगी
गर्मी ज्यादा पड़ने से डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है। पिछली बार डेंगू ने काफी परेशान किया था। इस बार भी सतर्क हने की जरूरत है, हालांकि जागरूक रहकर और सावधानी बरतने से डेंगू से बचा जा सकता है। अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। विटामिन-सी वाले फल खाएंं। – डॉ. रामकिशोर, फिजिशियन
कोरोना ने लोगों की इम्युनिटी कमजोर की है। इसलिए डेंगू ने पिछले वर्ष काफी लोगों को हानि पहुंचाई। बुखार के ज्यादा दिन तक रहने का भी यही कारण है। इम्युनिटी को व्यायाम व खानपान से बढ़ाया जा सकता है। साफ-सफाई रखकर डेंगू से बचा जा सकता है।