नहीं चलेगी सफाई कर्मचारियों की मनमानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सफाई कर्मचारियों की तैनाती में चल रहे खेल पर अब रोक लग सकेगी। पहले चरण में सात हजार सफाईकर्मियों को स्मार्ट फोन दिया गया है। अब फोन से सफाई कर्मचारियों की लोकेशन का पता चल सकेगा। कर्मचारी के विलंब से पहुंचने पर संबंधित अधिकारी के पास अलर्ट मैसेज आ जाएगा। कर्मचारी फोन का निजी उपयोग भी कर सकेंगे।
महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को स्मार्ट फोन देकर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके रावत, जोनल अधिकारी-आठ संगीता कुमारी भी मौजूद थीं।
नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मियों की हदबंदी कर मार्ग का आवंटन कर दिया जाएगा। हदबंदी से सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच की जाएगी और यह सुनिक्षित किया जाएगा कि संबंधित कर्मचारी सही समय पर निधारित मार्ग पर क्षेत्र की सफाई कर रहा है कि नहीं।