उत्तर प्रदेशलखनऊ
टूटा 20 साल का रिकॉर्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बीते दो दिनों से जारी बारिश से प्रदेश वासियों को अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने पांच जनवरी से 10 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात भर हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि सुबह राजधानी और आस पास के कुछ जिलों में आसमान साफ होने से लोगों को राहत मिली। गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश करीब 16 MM दर्ज की गई। वहीं बगल के जिले कानपुर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।
मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही पूर्वी यूपी में सुबह के समय घना कोहरा होने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वी UP में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की थी।