उत्तर प्रदेशराज्य

हाथरस केस में CBI जांच का छठा दिन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और मौत मामले में जांच अभी जारी है। इस बीच शुक्रवार को पीड़िता के भाई का बड़ा बयान आया है। भाई ने कहा कि वे अब बूलगढ़ी गांव में नहीं रहता चाहते हैं। कहा कि हमारा केस दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो जाए तो बेहतर है। उसके बाद हम भी वहां चले जाएंगे। क्योंकि यहां हम रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। हम वहीं काम धंधा देखेंगे। हम रोजगार व अन्य चीजों के कारण यहां से चले जाएंगे। सरकार हमारा इंतजाम कर दे। हम वहां किराए पर भी रह सकते हैं। हम यहां नहीं रहना चाहते हैं। हालांकि परिवार ने सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई सुरक्षा पर संतोष जाहिर किया है।

यह फोटो हाथरस केस के आरोपियों के घर की है। गुरुवार को CBI ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की थी। परिवार वालों से भी जानकारी ली गई थी।

पीड़िता की वकील ने भी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस की सुनवाई हुई थी। इस दौरान वकील सीमा कुशवाहा ने चीफ जस्टिस बोबडे से कहा था कि हम मुकदमे को दिल्ली में ट्रांसफर कराना चाहते हैं और सीबीआई जांच कोर्ट की निगरानी में हो, यह भी मांग करते हैं। हालांकि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

आरोपी लवकुश के घर से CBI को मिला खून से सना कपड़ा

उधर, इस केस में सीबीआई की जांच का छठा दिन है। आज सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। गुरुवार को सीबीआई ने आरोपियों के घर की तलाशी ली थी। फोरेंसिक टीम को आरोपी लवकुश के घर से कुछ अहम सबूत भी मिले थे। हालांकि, परिजनों का कहना है कि सीबीआई जिस लाल रंग के दाग लगे कपड़े को जब्त किया था, असल में वह खून नहीं पेंट के दाग थे। सीबीआई की टीम ने आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की।

11 अक्टूबर को CBI ने दर्ज किया था संदीप पर केस

बीते, 11 अक्टूबर से CBI हाथरस केस की जांच कर रही है। हाथरस पुलिस की पहली एफआईआर के आधार पर मुख्य आरोपी संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार को CBI चंदपा कोतवाली पहुंची। करीब आधे घंटे में आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने के बाद टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची थी। यहां CBI ने आरोपियों के परिजनों से करीब 3 घंटा 45 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने संदीप के कमरे व उसके घर का हर एक कोना तलाशा। CBI ने गुरुवार को मुख्य आरोपी संदीप का मोबाइल और उसकी मार्कशीट को जब्त किया।

मुख्य आरोपी संदीप के पिता ने अपने बेटे और अन्य तीनों को निर्दोष बताया। कहा कि रंजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। पीड़ित लड़की के साथ इंसाफ होना चाहिए। सीबीआई जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा। हम नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं। इससे पहले CBI ने बुधवार को पीड़ित के दोनों भाइयों और पिता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को टीम घटनास्थल और अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंची थी। इस दौरान फोरेंसिक एविडेंस भी जुटाए गए थे। इस टीम ने क्षेत्र के चंदपा थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी।

 

Related Articles

Back to top button