उत्तर प्रदेशराज्य
डिप्टी सीएम के CMO ऑफिस दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को लखनऊ के सीएमओ ऑफिस और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण निदेशालय का दौरा किया। उन्हें ग्राउंड फ्लोर से लेकर हर जगह गंदगी मिली। इससे नाराज होकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड के PCPNDT कमरे का निरीक्षण कर फाइलें देखीं। कर्मियों का हाजिरी रजिस्टर भी जांचा। इस दौरान उन्हें कई बाबू की हाजिरी एडवांस में लगी नजर आई।
इसी दौरान अचानक उनकी नजर सीएम योगी की तस्वीर पर गई। वहां जाला लगा हुआ था। धूल भी जमा थी। उन्होंने अफसरों से कहा कि मुख्यमंत्री की तस्वीर पर ही गंदगी है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कुर्सी पर खड़े होकर खुद कपड़े से तस्वीर को साफ किया।