यू टूब में धोखाधड़ी का मामला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: जालसाजों ने सुशांत गोल्फ सिटी के अभय कुमार को यू-ट्यूब पर लकी ड्रा में कार जीतने का झांसा देकर एक लाख रुपये उनके खाते से उड़ा दिए। वहीं, ओएलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा देकर एक के खाते से 32 हजार उड़ाए और आलमबाग की एक महिला के खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए।
सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा निवासी अभय कुमार के मुताबिक बीती सात जनवरी को उनके पास एक फोन आया। फोन कर कहा कि वह संजय शर्मा बोल रहे हैं। यू-ट्यूब कंपनी ने हर साल लकी ड्रा का आयोजन करती है। इस साल लकी ड्रा आपने जीता है। लकी ड्रा में आपने 14.85 लाख रुपये कीमत की एक कार जीती है। आप चाहें तो कार अथवा नकद रुपये ले सकते हैं।इसके बाद बातों में फंसाकर फोनकर्ता ने एक खाता नंबर देकर विभिन्न मदों में पहले 75 हजार रुपये और फिर बाद में 25 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद कहा कि थोड़ी देर में आपके खाते में 14.85 लाख रुपये आ जाएंगे। काफी देर बीतने के बाद भी खाते में रुपये नहीं आए।