उत्तर प्रदेशराज्य

किसानों को मिलेगा उपज का अधिकतम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने में नवीनतम टेक्नोलाजी के अत्याधुनिक उपकरणों का अहम रोल है। क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान व विश्लेषण केंद्र लखनऊ ने इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं इससे खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण में और तेजी आएगी।

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के ल‍िए नवीनतम टेक्नोलाजी के अत्याधुनिक लगाने की बात कही है।

उप मुख्यमंत्री मौर्य के निर्देश परअपर मुख्य सचिव उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान व विश्लेषण केंद्र लखनऊ में नवीनतम टेक्नोलाजी के अत्याधुनिक विश्लेषण उपकरणों के माध्यम से खाद्य पदार्थों के विश्लेषण की सुविधा का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान व विश्लेषण केंद्र, लखनऊ के सभागार में आर-फेक गवर्निग काउंसिल की 19वीं बैठक अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामी रेड्डी की अध्यक्षता में हुई।आर-फ्रेक का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलाना, उन्हें सस्ती दरों पर परीक्षण व विश्लेषण की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाना है। इसमें निदेशक उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग डा. आरके सिंह, अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, संयुक्त निदेशक पशुपालन, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button